बिदुपुर. बिदुपुर थाना की पुलिस ने रविवार को माईल गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि माईल गांव में केला बगान स्थित एक घर में भारी मात्रा में गांजे की खेप छिपा कर रखी गयी है और धंधेबाज उसे ठिकाने लगाने की फिराक में है. इस पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी छापेमारी के दौरान एक घर से बोरे में रखा लगभग 51 किलो गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजे की बाजार मूल्य लगभग दो लाख पचास हजार रुपये आंकी गयी. थानाध्यक्ष ने आशंका जताया है कि धंधेबाज ने कहीं और भी माल छिपा रखा होगा और उसे बेच दिया होगा या इस माल को भी बेचने की फिराक में होगा, लेकिन पुलिस की छापेमारी में गांजा जब्त कर लिया गया. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के साथ एसआई कौशल किशोर कुमार और सशस्त्र बलों के जवान मौजूद थे. पुलिस धंधेबाज की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

