23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : जंदाहा व महुआ से पांच बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त

जंदाहा प्रखंड से तीन और महुआ प्रखंड से दो बाल श्रमिकों को विभिन्न होटल एवं प्रतिष्ठानों से मुक्त कराया गया.

हाजीपुर. श्रम संसाधन विभाग एवं डीएम के निर्देश पर गठित धावा दल ने बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की. अभियान के दौरान जंदाहा प्रखंड से तीन और महुआ प्रखंड से दो बाल श्रमिकों को विभिन्न होटल एवं प्रतिष्ठानों से मुक्त कराया गया. जंदाहा प्रखंड के जगदीशपुर स्थित मेसर्स झाड़ू कारखाना और मुर्गी पालन फर्म में हेल्पर के रूप में कार्यरत तीन नाबालिग बच्चों को छुड़ाया गया. जांच में यह भी पाया गया कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही थी. सभी बच्चों को बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत मुक्त कराकर हाजीपुर स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. श्रम अधीक्षक शशि कुमार सक्सेना ने बताया कि नियोजकों पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 समेत अन्य कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल श्रम के मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी. कार्रवाई में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन, दीपू कुमार मिश्रा, सोनाली प्रभा, प्रिया आर्या, स्नेहा शिवानी, अंकित राज, नीतीश कुमार, गौतम प्रभात, पुलिस पदाधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel