राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र की रुस्तमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 18 में शनिवार की शाम एक खलिहान में रखे गेहूं के बोझों में अचानक आग लग गयी. खलिहान में आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और मोटर पंप, चापाकल आदि की सहायता से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश कुमार ने तुरंत रुस्तमपुर थाना के दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक खलिहान में रखे गेहूं के 218 बोझे जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या 18 निवासी सतीश रजक के खलिहान में रखे गेहूं के बोझों में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी. तेज हवा के झोंके की वजह से देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते गेहूं के सभी बोझों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की तेज लपटें देख काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग को बेकाबू होते देख, इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गयी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक खलिहान में रखा 218 बोझा गेहूं जलकर राख हो चुका था. अगलगी की इस घटना के बाद किसान सतीश रजक का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें अब अपने परिवार के एक साल तक के भरण-पोषण की चिंता सता रही है. सतीश रजक ने बताया कि उसने कड़ी मेहनत से गेहूं की फसल उगाई थी और कटाई के बाद थ्रेसिंग के लिए खलिहान में रखा था, लेकिन अचानक लगी आग ने उसके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ने राघोपुर अंचलाधिकारी से पीड़ित किसान को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

