10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पुलिस पर हमला मामले में 30 नामजद समेत 90 आरोपितों पर प्राथमिकी

महुआ थाना क्षेत्र के मधौल में सड़क जाम की सूचना पर पहुंची महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी की गई है

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मधौल में सड़क जाम की सूचना पर पहुंची महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी की गई है. इस मामले को लेकर महुआ थाना में 30 नामजद के साथ ही 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने मौके हिरासत में लिये गये छह आरोपितों को पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया.

इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर डायल 112 पुलिस कर्मी द्वारा बाजार में सड़क जाम छुड़ाने के दौरान डंडे चलाने पर एक ऑटो चालक घायल हो गया था. जिससे आक्रोशित ऑटो चालकों ने मधौल में सड़क जाम कर हो हंगामा शुरू कर दिया था. जिस कारण महुआ- मुजफ्फरपुर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो हो गया था. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना में एक महिला पुलिस पदाधिकारी, दो चौकीदार और वाहन चालक किसी तरह जान बचाकर भागे. लेकिन असमाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.

सूचना पर महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजेश रंजन के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उपद्रवियों को खदेड़कर सड़क जाम छुड़ाया तथा मौके से तीन महिला समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया था. जांच के दौरान सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार,सरकारी वैन को क्षतिग्रस्त कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा सड़क जाम कर आमलोगों को परेशान करने मामले में एक प्राथमिकी थाना में दर्ज की है. इसमें 30 नामजद के साथ ही 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से ऑटो चालकों के साथ ही असमाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

उगाही करने गए फर्जी पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में एक मामले में उगाही करने गए फर्जी पत्रकार को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई करने के बाद बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने फर्जी पत्रकार को छुड़ाया. तीन-चार दिन पूर्व ताजपुर रोड में एक मामले को लेकर पहुंचे फर्जी पत्रकार से जब लोग पूछे कि किस अखबार या चैनल में हो तो कुछ जबाव नहीं दिया तभी मौके पर उपस्थित लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी और बंधक बना लिया. इसकी सूचना किसी तरह फर्जी पत्रकार ने थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद फर्जी पत्रकार को बंधक से मुक्त कराया. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने इस प्रकार की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel