लालगंज नगर. करताहां थाना क्षेत्र के घटारो गांव स्थित पिपरिया टोला के समीप सोमवार को आम के बगीचे में दो गुटों में आम तोड़ने की वर्चस्व की लड़ाई में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के मामले में दो नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया की सोमवार की सुबह उन्हें जानकारी मिली की घटारो गांव के पिपरिया टोला में आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हो रही है. सूचना मिलने पर दल बल के साथ पहुंचने पर सभी फरार हो गये थे. जांच के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखे बरामद किये. हालांकि पुलिस ने घटना के दिन खोखा बरामद होने जैसी कोई सूचना नहीं दी थी. बताया गया कि घटना की गहन जांच के बाद घटना में शामिल लोगों की पहचान की गयी, जिसमें घटारो मध्य पंचायत के रंजीत सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह और रामचंद्र सिंह का पुत्र बबलू उर्फ सुनील कुमार सिंह सहित करीब 20 अन्य लोगों की संलिप्तता पायी गयी. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वही घटना के संबंध में सदर -2 एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की गयी. जांच के दौरान सात खोखे बरामद किये गये. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है