पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के साइन गांव स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार दोपहर हुई लूट की वारदात में व्यवस्थापक समित कुमार शाही ने तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज एफआईआर के अनुसार लुटेरों ने कुल 71 हजार 872 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी पेट्रोल लेने के बहाने पंप पर पहुंचे. तीनों ने मास्क पहन रखा था. पेट्रोल भरने के बाद बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने नोजल मैन विभेष कुमार पर पिस्टल तान दी और उसके पास रखे 51 हजार 266 रुपये वाला बैग जबरन छीन लिया. विरोध करने पर अपराधी ने गोली भी चलाई, लेकिन नोजलमैन बाल-बाल बच गया. इसी दौरान बाइक के बीच में बैठे दूसरे अपराधी ने नोजल मैन पवन कुमार शाही पर पिस्टल तानकर उसके पास रखे 20 हजार 606 रुपये भी लूट लिए. बाइक चलाने वाला तीसरा अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा और वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी पूरब दिशा की ओर फरार हो गये. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि कांड संख्या 817/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

