राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में शादी समारोह के दौरान वरमाला के समय स्टेज पर चढ़ने को लेकर बारातियों और लड़की पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना आठ मई की बतायी जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्षों के लोग कुर्सी, छनौटा और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं. बताया गया कि बख्तियारपुर के रानी सराय से संतोष साह की बेटी की बारात आयी थी. जयमाला के दौरान बाराती पक्ष के कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर लड़कियों की तस्वीरें खींचने लगे. इसे लेकर लड़की पक्ष ने उन्हें कई बार रोका, लेकिन जब बात नहीं मानी गयी तो कहा-सुनी के बाद दोनों पक्ष भिड़ गये. देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया. इस घटना में लड़का पक्ष के रवि साह, धर्मेंद्र कुमार और दीपक कुमार घायल हो गए, जबकि लड़की पक्ष की ओर से वधू का भाई घायल हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अब तक दोनों पक्षों की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

