10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में मारपीट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर

लालगंज थाना क्षेत्र के सररिया गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हाे गयी. मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के सररिया गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हाे गयी. मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से भी डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. इस संबंध में लालगंज थाना की पुलिस ने घायल मनोज कुमार के फर्द बयान के आधार पर आठ-दस लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस को दिए फर्द बयान में मनोज राय ने आरोप लगाया है कि बीते 26 अप्रैल की दोपहर वह अपने पिता टुनी राय के साथ अपने खेत में मक्का के फसल की सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदार तेजस्वी कुमार, जगत राय, अजय राय, किशोर राय, अशोक राय, आयुष कुमार, मुन्ना कुमार, नीतीश कुमार, केतन कुमार, शीला देवी, सुभाष कुमार ने मिलकर लोहे का रॉड एवं तलवार, लाठी डंडा से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. आराेप है कि मारपीट के दौरान आराेपितों ने गले से सोने का हनुमानी तोड़ लिया जिसकी कीमत लगभग 19 हजार रुपये है. मौके पर जुटे लोगों ने पिता पुत्र को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर गये, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel