10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर किये गये स्थापित

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा से तीन माह पूर्व इवीएम के भौतिक प्रदर्शन व डिजिटल तरीके से मतदाताओं को इवीएम से परिचित कराने व उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

हाजिपुर. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा से तीन माह पूर्व इवीएम के भौतिक प्रदर्शन व डिजिटल तरीके से मतदाताओं को इवीएम से परिचित कराने व उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय, महुआ एवं महनार अनुमंडल कार्यालय में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किये गये हैं, जो 15 जुलाई से बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा की तिथि तक संचालित रहेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, महुआ एवं महनार द्वारा तीनों अनुमंडल में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर अधिष्ठापित किया गया है जहां आवश्यक संसाधन के साथ इवीएम की जानकारी रखने वाले कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान यहां आने वाले मतदाताओं को इवीएम व वीवीपैट मशीन से संबंधित सभी जानकारी दी जा रही है. इन डेमोंस्ट्रेशन सेंटरों पर मतदाता पहुंचकर इवीएम की जानकारी यथा वोट कैसे डालना है, वोट की गई पर्ची, मॉक पोल आदि से परिचित हो रहे हैं. निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर से मतदाताओं में वोट के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा वोट प्रतिशत में आवश्यक सुधार होगा. इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर संचालित किया गया है. 15 जुलाई को स्थापित होने की तिथि से अबतक लगभग एक हजार लोग इवीएम तथा वीवीपैट की सहायता से मतदान की प्रक्रिया से अवगत हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel