हाजीपुर. महुआ विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ मुकेश कुमार रौशन ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग, लक्ष्मीनारायणपुर, भदवास और मिर्जानगर पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और महागठबंधन को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने की अपील किया. जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद चेहराकला प्रखंड में महागठबंधन का चुनाव कार्यालय विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया. मौके पर विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि तेजस्वी यादव की अगुवाई में बिहार में विकास और रोजगार की नई दिशा मिलेगी. तेजस्वी सरकार की योजनाओं से युवाओं, किसानों और गरीब को बहुत फायदा मिलेगा वही सबको बराबर सम्मान मिलेगा. उन्होंने ने बताया कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा. डॉ रोशन ने कहा कि जनता इस बार महागठबंधन की नीतियों और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताकर बिहार में सरकार बनाये. इस दौरान रामा शंकर राय, रणविजय, नसीम रब्बानी, अध्यक्ष रामईश्वर राय, गणेश राय, मो. मोसाद आलम, विजय महतो, सुबोध सिंह, हलीम अंसारी, मनोज कुमार, चंद्रशेखर राय, जीतू पासवान और अजय राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

