हाजीपुर. शहरवासियों को शहर में लग रहे प्रतिदिन जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. नगर परिषद व जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों, बार-बार चलाए गये अभियान और सख्त निर्देशों के बावजूद भी शहर की सड़कों से अतिक्रमण हट नहीं पा रहा है. शहर कई प्रमुख चौक-चौराहों पर दुकानदारों व ठेलेवालों का कब्जा के कारण हाजीपुर शहर की अधिकांश सड़के अतिक्रमण के कारण सिकुड़ती जा रही हैं, जिसके कारण शहरवासियों जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान में ढिलाई के कारण जाम की समस्या बढ़ गई है. नगर परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है, मगर एक से दो दिन बाद फिर से शहर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है. अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कें संकरी हो गई हैं, जिससे जाम लग रहा है. शहर में जाम की समस्या से निदान के लिए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान को तेज करने के साथ- साथ कड़ी कार्रवाई के बाद शहर के लोगों को जाम से शायद कुछ राहत मिल सकती है.
मालूम हो कि राजेंद्र चौक से गांधी चौक एवं राजेंद्र चौक से गुदरी रोड के बीच आये दिन लग रहे जाम से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि राजेद्र चौक से गांधी चौक के बीच सड़क के दोनों किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. दुकानदार अपनी सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. लोग अपनी-अपनी दोपहिया गाड़ियों को सड़कों के दोनों किनारे खड़ी कर खरीदारी करने में जुट जाते हैं. वहीं, यदि चार पहिया वाहन गुदरी रोड, सुभाष चौक या गांधी चौक पर में प्रवेश कर जाय तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है.इस रोड में आये दिन जाम के कारण दुकानदारी में भी काफी असर पड़ रहा है. प्रशासन ने रामाशीष चौक से स्टेशन चौक, गांधी चौक होते हुए त्रिमूर्ति चौक तक क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया था, लेकिन सख्ती के बावजूद ठेले और टेंपो चालकों की वाहन लग रही है.इ-रिक्शा चालकों की मनमानी से परेशानी
गांधी चौक निवासी विकास कुमार ने बताया कि शहर में इ-रिक्शा चालकों की मनमानी तरीके से चलने से शहर में जाम की समस्या और गंभीर हो गयी है. राजेंद्र चौक से कचहरी रोड एवं राजेंद्र चौक से सुभाष चौक सहित बुद्ध मूर्ति चौक के अलावा समाहरणालय के समीप सुबह से ही ई-रिक्शा की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. चालक ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर गाड़ी चला रहे..सुबह से लेकर देर शाम तक सड़कों पर मनमाने तरीके से ई-रिक्शा को रोक कर यात्रियों को बैठाने और उतारने का सिलसिला लगा रहता है. वहीं दूसरी ओर सब्जी विक्रेता अपना ठेला शाम होते ही गांधी चौक से अस्पताल रोड के बीच सड़क के दोनों किनारे लगा देते है, जिससे शहर में पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं शहर की सड़कों पर जाम लगने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहते हैं. राजेंद्र चौक निवासी बिरूजू कुमार ने बताया कि शहर की सड़कों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. नियम-कायदे की परवाह किये बिना जहां-तहां लोग अपनी कार और बाइक खड़ी कर देते हैं, जिसके चलते परेशानी और बढ़ जाती है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. लेकिन शहर में वाहन पार्किंग नहीं होना जाम की समस्या का सबसे बड़ा कारण है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई है. ई रिक्शा चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल के दिनों में विशेष अभियान चलाया गया था. और फिर से ये अभियान चलाया जायेगा.अजय कुमार मिश्रा
, यातायात प्रभारी , हाजीपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

