10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में हुई मारपीट में आठ घायल, सदर अस्पताल रेफर

जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भाथ गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए जंदाहा पीएचसी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कई लोगों को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में एक पक्ष के घायल उमेश राय ने दूसरे पक्ष के सिताब लाल राय, चंद्रबली राय, रवि रंजन कुमार, मधु देवी एवं सिताब लाल राय की पत्नी को नामजद आरोपी बनाया है. बताया गया है कि बीते मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर सभी आरोपितों ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते मारपीट करने लगे. जिसमें पनवा देवी, उमेश राय, रमेश राय, सूर्यकांत देवी एवं सुनीता देवी घायल हो गये. घायलों को पीएचसी लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल दो महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है. वहीं दूसरे पक्ष के घायल सिताब लाल राय ने उमेश राय, रमेश राय, सौरभ कुमार, देवानंद राय, मुंशीलाल राय, सुनीता देवी एवं सूर्य वली देवी को नामजद आरोपित किया है. आरोप है कि जमीन पर भवन निर्माण कार्य के दौरान सभी आरोपितों पहुंच कर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. मारपीट में उनके पुत्र रवि रंजन कुमार एवं चंद्रकांत कुमार समेत कई लोग घायल हो गये. आरोप है कि मारपीट के दौरान जख्मी पुत्र के गले से सोने की चेन छीन लिया है. भवन निर्माण से संबंधित सामग्री भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel