hajipur news. समस्याओं के समाधान के लिए आज डीएम करेंगी उद्यमियों से संवाद
21 Jan, 2026 6:21 pm
विज्ञापन

डीएम ने जिले के सभी इच्छुक एवं पंजीकृत उद्यमियों से अपील की है कि वे इस साप्ताहिक उद्यमी संवाद कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें
विज्ञापन
हाजीपुर. जिले में औद्योगिक विकास को सुदृढ़ करने, निवेश को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित, व्यावहारिक एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गयी है. डीएम वर्षा सिंह द्वारा एक सराहनीय पहल के अंतर्गत उद्यमी संवाद कार्यक्रम का नियमित आयोजन किया जायेगा, ताकि उद्यमियों एवं जिला प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके.
मालूम कि इससे पूर्व भी डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें वैशाली जिले के उद्यमियों की व्यापक एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता रही. उस दौरान उद्यमियों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुए डीएम ने नगर परिषद हाजीपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिया था. उद्यमी संवाद कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र से मोबाइल संख्या 7320923261 पर संपर्क किया जा सकता है.11:30 से 1:00 बजे तक होगा आयोजन
उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में किया जायेगा. डीएम ने जिले के सभी इच्छुक एवं पंजीकृत उद्यमियों से अपील की है कि वे इस साप्ताहिक उद्यमी संवाद कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें, अपनी समस्याएं, सुझाव एवं अपेक्षाएं प्रशासन के समक्ष रखें तथा जिले के औद्योगिक विकास, निवेश वृद्धि एवं रोजगार सृजन की प्रक्रिया में सहभागी बनें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




