हाजीपुर. नव पदस्थापित डीएम वर्षा सिंह ने पदभार ग्रहण करने के अगले दिन बुधवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय एवं प्रशाखाओं का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने यह निरीक्षण सुबह 10 बजे आरंभ किया. निरीक्षण के क्रम में इन्होंने राजस्व शाखा, विधि शाखा, नीलाम पत्र शाखा, ऑफिस सुपरिटेंडेंट का कार्यालय, स्थापना शाखा, लेखा शाखा, अभिलेखागार प्रशाखा सहित सभी शाखाओं का गहन परीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें कुछ कर्मी अनुपस्थित पाए गए. ऐसे कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्यों को निष्पादित करें
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और आवंटित कार्यों को समय से निष्पादित करें. अनुपस्थित कर्मियों को लेकर डीएम ने यह भी कहा कि लेट-लतीफी और कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने अनुशासन एवं कार्य संस्कृति को सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में गति और पारदर्शिता लाने के लिए सभी कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी.
बताया जाता है कि डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान समाहरणालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों में हड़कंप की स्थित बन गई. विभिन्न प्रशाखाओं के ऐसे कर्मी जिन्हें देर से आने की आदत सी बन गई थी, सूचना मिलने पर आनन फानन में कार्यालय पहुंचे. शाखाओं में ऐसी स्थिति बनी कि कर्मियों को कुछ देर तक ये समझ नहीं आया कि डीएम संबंधित शाखा के किस कार्यों के संबंध में अचानक जानकारी मांग ले. हालांकि डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तक ही कार्रवाई सीमित रखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है