हाजीपुर. शीतलहर से प्रभावित असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के बीच प्रशासन द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है. सोमवार की मध्यरात्रि हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास डीएम ने जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया और उनका हाल-चाल लिया. भ्रमण के दौरान डीएम ने देखा कि रेलवे स्टेशन परिसर में कई असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोग खुले स्थानों पर सो रहे हैं.
इस पर इन्होंने तत्परता दिखाते हुए तत्काल राहत दिलाते हुए स्वयं जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया. साथ ही इन्होंने लोगों का हालचाल जाना और उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रह जाये. इन्होंने कहा कि शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तथा राहत एवं बचाव कार्यों को निरंतर जारी रखा जा रहा है. पूरे जिले में जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्रों, नगर निकायों एवं ग्रामीण इलाकों में विभिन्न प्रमुख स्थलों एवं चौक-चौराहों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है, ताकि आमजन को शीतलहर एवं ठंड से बचाव मिल सके. प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गयी है कि ठंड के इस मौसम में यदि कहीं असहाय, वृद्ध अथवा जरूरतमंद व्यक्ति सहायता के अभाव में दिखाई दें, तो इसकी सूचना प्रशासन को अविलंब दें, ताकि उन्हें समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

