23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : दुर्गापूजा में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध : डीएम

दुर्गापूजा सहित सभी महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सभागार में डीएम एवं एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई.

हाजीपुर. दुर्गापूजा सहित सभी महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मंगलवार को जिला परिषद सभागार में डीएम एवं एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को पूजा एवं विसर्जन के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने और निर्धारित दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और तुरंत इसकी सूचना संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दें. इन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा पंडालों के आसपास सफाई व्यवस्था करायी जायेगी एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सभी पूजा पंडालों पर इसका बैनर लगाया जायेगा. एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी और डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. उपद्रवी, सोशल मीडिया पर लगातार मॉनीटरिंग की जायेगी. इन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर विधि-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सभी पर्व-त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जायेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली, उप विकास आयुक्त वैशाली, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

पंडालों में अनिवार्य होगा सीसीटीवी कैमरा लगाना

महनार. दुर्गापूजा को लेकर महनार अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता महनार एसडीओ नीरज कुमार एवं एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, विद्युत विभाग के अभियंता, शांति समिति के सदस्य तथा पूजा पंडाल समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पंडाल सड़क से थोड़ी दूर इस प्रकार बनाये जाएं, ताकि आम जनता को आने-जाने में कोई असुविधा न हो. सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel