hajipur news. जननायक कर्पूरी की जयंती मनाने के लिए विचार-विमर्श

महनार नगर के पटेल चौक के समीप बुधवार को जन जागरण मंच के सदस्यों ने कपिलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की
महनार. महनार नगर के पटेल चौक के समीप बुधवार को जन जागरण मंच के सदस्यों ने कपिलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. यह बैठक समाजसेवी राम इकबाल ठाकुर के निवास पर हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा 24 जनवरी को राम पुकार सिंह स्मारक, साहू मुहल्ले में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन व्यवस्था, आमजन की सहभागिता तथा मंचीय कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान और समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. समारोह में जेपी आंदोलन के वरिष्ठ नेता रघुपति प्रसाद सिंह, संजय कुमार राय, धीरेंद्र सिंह, नगर परिषद के सभापति रमेश राय आदि शामिल हो सकते हैं. बैठक में राम इकबाल ठाकुर, विश्वनाथ शर्मा, अमित कुमार, अनिल कुमार शर्मा, सुबोध सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार शर्मा, रामबाबू ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




