hajipur news. माल गोदामों के श्रमिकों के अधिकार व कार्य परिस्थिति पर चर्चा

सराय में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के एक दिवसीय श्रमिक सभा का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने की अध्यक्षता
सराय. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल अंतर्गत सराय बाजार स्थित एक निजी विवाह भवन परिसर में रविवार को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ ने एक दिवसीय श्रमिक सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता श्रमिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने की. मौके पर रेलवे माल गोदामों में कार्यरत श्रमिकों के अधिकार, सामाजिक सुरक्षा एवं कार्य परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गई. राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि चार नये श्रम संहिताओं के अंतर्गत इ-श्रम व्यवस्था अप्रैल से प्रभावी होने जा रही है, जिससे संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा. रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ द्वारा इसे धरातल पर लागू कराने के लिए पूरे देश में राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ किया गया है.
28 वर्षों से संघर्ष कर संघ
इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के लगभग 28 वर्षों के लगातार संघर्ष के परिणामस्वरूप रेलवे माल गोदामों में 24 घंटे की कार्य प्रणाली को लेकर नये नियम बनाये गये हैं. सभा के अंत में श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संपूर्ण देश के रेलवे माल गोदामों में व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गयी. अपने अध्यक्षीय संबोधन में सुशील कुमार ने कहा कि मांगें अप्रैल से लागू होने जा रही हैं, जिससे श्रमिकों के जीवन में स्थायी सुधार आयेगा. प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि संगठन आगे भी श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत निगरानी और संघर्ष जारी रखेगा.
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शिव बालक पासवान, उपाध्यक्ष सुरेश पासवान, गोदाम अध्यक्ष मुन्ना पासवान सचिव नरेश पासवान, उपसचिव रंजीत कुमार राम, संगठन मंत्री रविकांत विश्वकर्मा, सदस्य रणदेश कुमार राय, राहुल कुमार, दशई पासवान, दशरथ महतो, अवधेश भगत एवं अन्य गणमान्य सदस्य की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




