12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. निगरानी समिति की बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता व मूल्य नियंत्रण पर चर्चा

प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई

पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मुन्नी देवी ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में उर्वरकों की उपलब्धता, मूल्य नियंत्रण और दुकानों पर निगरानी की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक के दौरान सदस्यों ने कई उर्वरक विक्रेताओं द्वारा खाद को निर्धारित मूल्य से अधिक पर बेचने का मुद्दा जोरदार रूप से उठाया. किसानों से अतिरिक्त राशि वसूले जाने की शिकायत पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीरेंद्र पासवान ने गंभीरता दिखाते हुए उर्वरक निरीक्षक को सभी खाद दुकानों का रोस्टर तैयार कर नियमित जांच करने का निर्देश दिया. इन्होंने कहा कि किसी भी दुकान पर कीमतों में मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे दुकानों पर मूल्य तालिका अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें और स्टॉक रजिस्टर अद्यतन रखें. बैठक में सांसद प्रतिनिधि ब्रजदेव पासवान, विधायक प्रतिनिधि प्रेम निषाद, बीडीओ प्रियंका भारती, सीओ प्रीति सिंहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामसागर चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि राम हरे पासवान सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel