30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पूर्व मुखिया के लापता पुत्र का शव मिला, फुफेरे भाई ने अपने स्कूल में गड्ढा खोद दिया था दफना

बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया का पुत्र था पप्पू, हत्या के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपितों ने गंगा नदी में शव फेंकने की पुलिस को दी थी जानकारी

बिदुपुर/राजापाकर . पांच दिनों से गायब राजापाकर थाना क्षेत्र की बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र का शव पुलिस ने शनिवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव स्थित एक निर्माणाधीन स्कूल से बरामद किया गया है. शव को स्कूल में गड्ढा खोदकर दबाया गया था. उसकी हत्या की साजिश उसके फुफेरे भाई ने ही रची थी और निर्माणाधीन स्कूल भी उसी का बताया गया है. मृतक पप्पू सिंह, बरियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवचंद्र सिंह का पुत्र था. इस मामले में पुलिस बीते शुक्रवार को एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हत्या का कारण 23 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है.

शनिवार को परिजन व सैकड़ों ग्रामीणों ने राजापाकर थाना पर पहुंच कर शव की बरामदगी की मांग की थी. इसकी सूचना पर एसपी ललित मोहन शर्मा, महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. मालूम हो कि पप्पू सिंह ऑटोमोबाइल व्यवसायी थी. हाजीपुर में उसकी गैराज थी. वह तीन मार्च से को अपने घर से निकले थे, जिसके नहीं लौटे. चार मार्च को उसकी स्कॉर्पियो राघोपुर थाना क्षेत्र से बरामद की गयी थी. इस मामले में मृतक के पिता ने राजापाकर थाना की पुलिस से शिकायत की थी. बताया था कि पप्पू सिंह स्कॉर्पियो की डिलिंग के लिए आठ लाख रुपये नकद लेकर घर से निकले थे. वे हमेशा 20-22 लाख रुपये के सोने का आभूषण भी पहनते थे.

जीपीएस लोकेशन से पकड़े गए थे तीन आरोपितइस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान बिदुपुर थाना के मनीयारपुर निवासी चंदेश्वर सिंह के पुत्र आर्मी से रिटायर कुणाल कुमार उर्फ पिंटू, रामदौली निवासी अजय सिंह की पत्नी नीतू सिंह व मनीयारपुर निवासी मदन पासवान के पुत्र मंजय पासवान को गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया कुणाल मृतक का फुफेरा भाई बताया गया है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने 23 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में पप्पू की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक देने की बात पुलिस को बतायी थी. शव की तलाश में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ जुटी हुई थी.

आरोपित के नौकर की निशानदेही पर मिला शव

शनिवार की सुबह पप्पू की हत्या के मामले में पकड़े गये तीनों आरोपितों के जेल भेजे जाने की सूचना पर परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण राजापाकर थाना पहुंच गए. परिजन व ग्रामीण पप्पू का शव बरामद करने की मांग करने लगे. इसकी सूचना पर एसपी, एडीएम विनोद कुमार सिंह, महुआ एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा बिदुपुर, चांदपुरा, महनार, महुआ, पातेपुर, भगवानपुर, सराय, सहदेई सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. साथ ही परिजन यह आरोप लगाने लगे कि मृतक की स्कॉर्पियो का जीपीएस लोकेशन आरोपित के पुराने घर के समीप निर्माणाधीन स्कूल तक जाने और आने का दिखा रहा है. इस दौरान बिदुपुर थाना के मनियारपुर गांव में आरोपित के निर्माणाधीन स्कूल पर पुलिस व परिजन पहुंचे. वहां पूछताछ के दौरान आरोपित कुणाल के नौकर ने उस जगह के बारे में बताया, जहां गड्ढा खोदकर शव को गाड़ा गया था. इसके बाद पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें