10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : कलात्मक और रचनात्मक सृजन सर्वांगीण विकास की रीढ़ : डीपीओ

जीए इंटर विद्यालय के परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी.

हाजीपुर. जीए इंटर विद्यालय के परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. नशामुक्ति दिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक एवं समग्र शिक्षा) संतोष कुमार ने कहा कि शब्द और चित्र सृजन के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के मापदंड और लक्ष्य को निर्धारित करते हैं. कैनवास पर बनाये गये चित्र और कागज पर लिखे गये निबंध अपने संदेश को जनमानस तक प्रेषित करते हैं. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने दोनों विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थितजनों का मन मोहा. निबंध प्रतियोगिता में आरके हाई स्कूल, साइन की अनामिका कुमारी ने प्रथम, पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय दाऊद वैशाली की राजनंदनी कुमारी ने द्वितीय और उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकहां गोरौल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर की प्रीति कुमारी को प्रथम, आरके हाई स्कूल, साइन की सिमरन कुमारी को द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडईडीह पातेपुर की जूही कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. मौके पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुधाकर कांत चक्रवर्ती, निक्की कुमारी एवं डॉ अमित कुमार सोलंकी थे. चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अर्चना कल्याणी, जया एवं सत्यप्रकाश कुमार थे. कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार, उत्पाद निरीक्षक बीके सिंह, बिहार शिक्षा परियोजना, वैशाली के कार्यक्रम सहायक खुर्शीद अख्तर, समावेशी शिक्षा संभाग राजेश कुमार, शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने नशा मुक्ति के विभिन्न आयाम और समाधान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक विश्वजीत कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel