14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. आज से 16 मई तक पंचायतों में कैंप लगाकर सुनी जायेगी लोगों की शिकायत

अपनी पंचायत, अपना प्रशासन 3.0 का हुआ आगाज, डीडीसी कुंदन कुमार ने पंचायतों में लगने वाले शिविर का रोस्टर जारी किया

हाजीपुर. पंचायत स्तर पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में मंगलवार से अपनी पंचायत, अपना प्रशासन-3.0 शुरू हो रहा है. डीएम के आदेश पर इसके लिए रोस्टर भी जारी कर दिया है. पंचायत, अपना प्रशासन-3.0 के तहत मंगलवार से 16 मई तक सभी प्रखंडों की पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. डीडीसी कुंदन कुमार ने पंचायतों में लगने वाले शिविर का रोस्टर जारी करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आदेश भी जारी किया है.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीको इस शिविर में अपने स्तर से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने एवं शिविर का आयोजन संबंधित पंचायत के पंचायत भवन या सार्वजनिक स्थल पर करने का आदेश दिया गया. इस शिविर में प्राप्त होने वाले परिवाद पत्र, जो प्रखंड स्तर से निष्पादित होने वाला है, उसका निष्पादन प्रखंड स्तर से करेंगे एवं वैसे परिवाद पत्र जिसका संबंध अन्य विभाग या जिला स्तर से संबंधित है, उसे अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए डीडीसी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. पंचायतों में लगने वाले शिविर में नल-जल, गली-नाली, पोषण अभियान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, आवास, भूमि सुधार, कृषि, शिक्षा, बिजली, पुलिस, जीविका आदि का काउंटर लगाए जाएंगे, ताकि परिवादियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. साथ ही शिविर का प्रतिवेदन निर्धारित फॉर्मेट में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

वरीय पदाधिकारी करेंगे शिविर की मॉनीटरिंग

सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अपनी पंचायत अपना प्रशासन 3.0 अंतर्गत अपने प्रखंड के संबंधित पंचायतों में लगने वाले शिविर में स्वयं उपस्थित होकर इसकी मॉनीटरिंग करने का आदेश दिया गया है. वहीं महुआ, महनार व हाजीपुर सदर एसडीओ से अपनी पंचायत अपना प्रशासन 3.0 अंतर्गत पंचायतों में लगने वाले शिविर में विधि व्यवस्था को संधारित कराने को कहा गया है.

आज इन जगहों पर लगेगा कैंप

हाजीपुर सदर प्रखंड की दौलतपुर चांदी, बिदुपुर प्रखंड की सैदपुर गणेश, राघोपुर प्रखंड की तेरसिया, लालगंज प्रखंड की सररिया, पटेढ़ी बेलसर प्रखंड की सररिया, भगवानपुर प्रखंड की मांगनपुर, वैशाली प्रखंड की अमृतपुर, गोरौल प्रखंड की कटरमाला, चेहराकलां प्रखंड की विशुनपुर अड़रा, महुआ प्रखंड की ताजपुर बुजुर्ग, राजापाकर की बेरई, जंदाहा की बोरहा उर्फ रसुलपुर गौस, पातेपुर की हरलोचनपुर सुक्की, महनार की महिंदवारा, सहदेई बुजुर्ग की मजरोही उर्फ शहरिया तथा देसरी प्रखंड की उफरौल पंचायत में मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel