23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : जिले में ””स्वच्छता ही सेवा 2025”” अभियान के तहत चला महा सफाई अभियान, डीएम ने की श्रमदान की

जिले में ''स्वच्छता ही सेवा 2025'' अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में सफाई अभियान मिशन मोड में चलाया गया.

हाजीपुर. जिले में ””स्वच्छता ही सेवा 2025”” अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न प्रखंडों में सफाई अभियान मिशन मोड में चलाया गया. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर सहदेई बुजुर्ग, भगवानपुर, लालगंज, बिदुपुर, हाजीपुर, महुआ, वैशाली सहित कई प्रखंडों में सफाई कार्य के साथ जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हुए. भगवानपुर प्रखंड के माघोपुर महोदत पंचायत भवन और छठपूजा घाट की गहन सफाई की गयी. अन्य पंचायतों में भी लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वच्छता अभियान में भाग लिया. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मुरब्बतपुर पंचायत और गंगा नदी के आसपास क्षेत्रों में न केवल सफाई की गयी, बल्कि घर-घर जाकर स्वच्छता का महत्व भी बताया गया. हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाईकर्मियों और कार्यालयकर्मियों ने मिलकर संपूर्ण साफ-सफाई अभियान चलाया. इस दौरान आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. बीडीओ, सीओ और कार्यपालक पदाधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता कार्य किये गये. चिह्नित स्थानों का ट्रांसफॉर्मेशन किया गया और वहां पर सफाई के साथ पौधारोपण भी किया गया. डीएम वर्षा सिंह ने इस अभियान को स्वच्छता महापर्व का नाम देते हुए सभी लोगों से अपील की कि वे प्रतिदिन एक घंटा समय निकालकर चिन्हित स्थानों पर श्रमदान करें. उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम ” के तहत पौधारोपण करने, सेवा पर्व मनाने और ””वोकल फॉर लोकल”” जैसे आयोजनों को सफल बनाने का आग्रह किया. इस अभियान में सफाईकर्मियों, सरकारी कर्मियों और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी ने स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप दे दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel