हाजीपुर/पातेपुर . बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन गांव में ट्रैक्टर के राेटावेटर में फंसने से एक बच्चा की मौत हो गयी. मृतक अलीनगर लेवढन गांव निवासी संजीत कुमार चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार बताया गया है. बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से रोटावेटर को काट कर भीतर फंसे बच्चा के शव को बाहर निकाला. परिजन बच्चे की हत्या करने का आरोप ट्रैक्टर चालक पर लगा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवढन गांव में ट्रैक्टर से खेत जोतने के दौरान संजीत कुमार चौधरी का पुत्र आयुष कुमार रोटावेटर की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर जबतक चालक ट्रैक्टर रोकता, बच्चा बुरी तरह रोटावेटर के भीतर फंस गया था. उसकी मौके पर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों को जुटते देख चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की सहायता से रोटावेटर को कई भाग में काट कर बच्चे के शव को बाहर निकाला. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
चालक व एक अन्य पर धक्का देकर गिराने का आरोप
इस मामले में बच्चे के परिजन ने गांव के ही प्रभू महतो पर ट्रैक्टर चालक शिवशंकर सिंह के साथ मिलकर साजिश के तहत बच्चे को ट्रैक्टर पर बैठा कर खेत जोतने के दौरान रोटावेटर के नीचे धक्का देकर गिरा कर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियाें ने बताया कि ट्रैक्टर से खेत जोतने के दौरान बच्चा बार-बार पीछे से रोटावेटर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. दो बार चालक ने ट्रैक्टर रोक कर बच्चे को हटा दिया था. इसके बाद भी बच्चा जब तीसरी बार रोटावेटर पर चढने का प्रयास किया, तो उसका पैर रोटर में फंस गया, जिसके कारण बच्चा रोटावेटर के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में बलिगांव थानाध्यक्ष डीके महतो ने बताया कि खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में परिजन किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है