26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. किशोरी की हत्या के आरोपित भाई को पुलिस ने दबोचा

काजीपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चपुता गांव में 10 मार्च को एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया था, ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस किशोरी के एक भाई व बहनोई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चपुता गांव में 10 मार्च को एक किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मृतका के एक और भाई को रविवार के दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ऑनर किलिंग के इस मामले में पुलिस किशोरी के एक भाई व बहनोई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि चपुता गांव के चंवर स्थित पाटिल्ही पोखर से एक अज्ञात किशोरी का शव बरामद किया गया था. पहचान नहीं होने पर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर किशोरी की पहचान जंदाहा थाना के कमालपुर गांव निवासी महेंद्र पासवान की 14 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में हुई थी. जानकारी मिली कि घटना वाले दिन मृतका के घर में श्राद्ध कार्यक्रम था. देर रात आठ बजे के करीब उसके भाई व बहनोई किशोरी को डाॅक्टर के पास ले जाने का बहाना बनाकर घर से निकले थे. पुलिस ने किशोरी के भाई बिरजू पासवान और बहनोई विरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाकर जब सख्ती से पूछताछ की तो बिरजू ने बताया कि हत्या के बाद पूरी रात शव को इधर-उधर रखने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए अहले सुबह दोनों ने मिलकर शव को पाटिल्ही पोखर मे फेंक दिया और भाग निकले थे. मामले में पुलिस को मृतका के एक और भाई वीरचंद पासवान की संलिप्तता मिली, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel