19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्या के बाद मायके पहुंचा महिला का शव, ससुरालवालों पर आरोप

गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में एक विवाहिता का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया

गोरौल. थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में एक विवाहिता का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव की मुस्तरी खातून ने पुत्री शमा परवीन की शादी आठ माह पूर्व मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना अंतर्गत मंसूरपुर चमरुआ गांव निवासी मो साजिद के साथ की थी. शादी के समय उपहार स्वरूप नकद, जेवर, कपड़ा आदि दिया गया था. इसके बाद भी ससुराल वाले पांच लाख रुपये एवं अपाचे गाड़ी की मांग करते थे. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया करते थे. बीते शनिवार को ससुराल वालों ने शमा की हत्या कर शव को रस्सी के सहारे लटका दिया. सूचना मिलते ही कर्जा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. इस मामले में मृतका के पति मो साजिद, ननद संजीदा खातून, नरगिस खातून एवं लाडली खातून व सास मुसरफ खातून को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. करजा थानाध्यक्ष परमहंस कुमार ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर प्राथमिकी कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel