महनार. महनार थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग एनएच-122 बी पर थाना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में नगर परिषद महनार के बाबू मुहल्ला निवासी आमोद कुमार का 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि युवक बाइक से किसी कार्य से महनार बाजार की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रॉली वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गयी. लोगों ने दौड़कर घायल युवक को उठाया और उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. अस्पताल में युवक के पहुंचते ही परिजनों ने इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किया गया. इससे इलाज की प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हुआ और अस्पताल का माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण बन गया. बताया गया कि उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने तुरंत मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. चिकित्सक ने घटना की पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से दी है और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

