हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, एक ऑटो यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर से हाजीपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान धोबघटी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही बाइक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो चालक और पांच अन्य लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने दो घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायलों में बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार के 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार, नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी राजीव कुमार के 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, 14 वर्षीय अंकित कुमार, सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद दिलावरपुर निवासी विनोद शाह के 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार और ऑटो चालक विनोद कुमार शामिल हैं. सभी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

