9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में डेढ़ दशक बाद पूरा होगा यह सपना, आखिर छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क का शुरू हुआ काम

Bihar News: डेढ़ दशक से दीघवारा और आसपास के यात्री इस फोरलेन सड़क पर सुहाने सफर का आनंद लेने की बाट जोह रहे हैं. हालांकि सड़क के निर्माण कार्य के कारण कई जगहों पर एक लेन चालू है.

Bihar News: सारण. दिघवारा विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. अधिकारियों और ठेकेदारों का कहना है कि आने वाले समय में इस सड़क के बचे हुए कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जायेगा ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट को हैंड ओवर किया जा सके. यदि यह कार्य 26 जनवरी 2026 तक पूरा नहीं हुआ तो फिर से कार्य में और विलंब की संभावना बढ़ सकती है.

डेढ़ दशक से बन रही है ये सड़क

डेढ़ दशक से दीघवारा और आसपास के यात्री इस फोरलेन सड़क पर सुहाने सफर का आनंद लेने की बाट जोह रहे हैं. हालांकि सड़क के निर्माण कार्य के कारण कई जगहों पर एक लेन चालू है, जिससे यात्रियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है और दुर्घटनाओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. स्थानीय यात्री अब उम्मीद कर रहे हैं कि अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बचे कार्य को जल्द पूरा कर देगी और लंबा इंतजार समाप्त होगा.

66 किमी लंबी सड़क बनाने आयी कई निर्माण एजेंसी

हाजीपुर से टेकनिवास तक 66 किमी लंबी एनएच-19 सड़क को फोरलेन में बदलने का कार्य 2010 में स्वीकृति मिलने के बाद 2011 में टेंडर किया गया. शुरुआत में हैदराबाद की मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन विभिन्न कारणों से काम में लगातार बाधाएं आयीं और प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो सका. वर्ष 2011 से 2024 तक सड़क निर्माण इसी कंपनी के जिम्मे रहा. अब बचे कार्य को छत्तीसगढ़ की अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है.

2026 तक हर हाल में होना है पूरा

बीओटी मॉडल पर इस प्रोजेक्ट की आयु सीमा 15 साल है, इसलिए इसे 2026 तक हर हाल में पूरा करना आवश्यक है. कंपनी को अभी कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे करने हैं. इसमें सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंडक नदी पर गार्डर लॉन्च करना, पट्टी पुल पर स्लैब कास्टिंग और दूसरे लेन के निर्माण कार्य के साथ-साथ सड़क की दो लेयर की पिचिंग करना शामिल है. गंडक ब्रिज के दोनों ओर एप्रोच सड़क और अनजान पीर फ्लाइओवर का निर्माण भी बाकी है. पट्टी पुल पर गार्डर लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अंतिम कार्य अभी शेष है.

लंबे समय से लोग कर रहे पूरा होने का इंतजार

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण पूरा होने पर हाजीपुर, सोनपुर, पटना और छपरा की ओर यात्रा आसान और सुरक्षित होगी. इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बसों का परिचालन भी नियमित रूप से शुरू होगा, जिससे दीघवारा और आसपास की आबादी की रोजमर्रा की यात्रा में सुविधा आयेगी. देखना है कि अग्रवाल इंफ्राटेक कंपनी बचे कार्यों को कितनी तेजी से पूरा करती है और यात्रियों का लंबे समय से लंबित इंतजार कब समाप्त होता है.

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel