मुख्य बातें
Bihar News: सारण. दिघवारा विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. अधिकारियों और ठेकेदारों का कहना है कि आने वाले समय में इस सड़क के बचे हुए कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जायेगा ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट को हैंड ओवर किया जा सके. यदि यह कार्य 26 जनवरी 2026 तक पूरा नहीं हुआ तो फिर से कार्य में और विलंब की संभावना बढ़ सकती है.
डेढ़ दशक से बन रही है ये सड़क
डेढ़ दशक से दीघवारा और आसपास के यात्री इस फोरलेन सड़क पर सुहाने सफर का आनंद लेने की बाट जोह रहे हैं. हालांकि सड़क के निर्माण कार्य के कारण कई जगहों पर एक लेन चालू है, जिससे यात्रियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है और दुर्घटनाओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. स्थानीय यात्री अब उम्मीद कर रहे हैं कि अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बचे कार्य को जल्द पूरा कर देगी और लंबा इंतजार समाप्त होगा.
66 किमी लंबी सड़क बनाने आयी कई निर्माण एजेंसी
हाजीपुर से टेकनिवास तक 66 किमी लंबी एनएच-19 सड़क को फोरलेन में बदलने का कार्य 2010 में स्वीकृति मिलने के बाद 2011 में टेंडर किया गया. शुरुआत में हैदराबाद की मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन विभिन्न कारणों से काम में लगातार बाधाएं आयीं और प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो सका. वर्ष 2011 से 2024 तक सड़क निर्माण इसी कंपनी के जिम्मे रहा. अब बचे कार्य को छत्तीसगढ़ की अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है.
2026 तक हर हाल में होना है पूरा
बीओटी मॉडल पर इस प्रोजेक्ट की आयु सीमा 15 साल है, इसलिए इसे 2026 तक हर हाल में पूरा करना आवश्यक है. कंपनी को अभी कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे करने हैं. इसमें सोनपुर और हाजीपुर के बीच गंडक नदी पर गार्डर लॉन्च करना, पट्टी पुल पर स्लैब कास्टिंग और दूसरे लेन के निर्माण कार्य के साथ-साथ सड़क की दो लेयर की पिचिंग करना शामिल है. गंडक ब्रिज के दोनों ओर एप्रोच सड़क और अनजान पीर फ्लाइओवर का निर्माण भी बाकी है. पट्टी पुल पर गार्डर लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अंतिम कार्य अभी शेष है.
लंबे समय से लोग कर रहे पूरा होने का इंतजार
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण पूरा होने पर हाजीपुर, सोनपुर, पटना और छपरा की ओर यात्रा आसान और सुरक्षित होगी. इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बसों का परिचालन भी नियमित रूप से शुरू होगा, जिससे दीघवारा और आसपास की आबादी की रोजमर्रा की यात्रा में सुविधा आयेगी. देखना है कि अग्रवाल इंफ्राटेक कंपनी बचे कार्यों को कितनी तेजी से पूरा करती है और यात्रियों का लंबे समय से लंबित इंतजार कब समाप्त होता है.

