मुख्य बातें
Bihar News: पटना. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नयी सरकार का मुख्य फोकस औद्योगिकरण और शहरीकरण पर दिख रहा है. सरकार गठन के बाद ही मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के तमाम मंत्री इस दिशा में काम करते दिख रहे हैं. प्रमंडलीय मुख्यालयों में सेटेलाइट सिटी के साथ-साथ राजधानी पटना से सटे सोनपुर को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने की बात कही जा रही है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि सोनपुर का विकास सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सोनपुर को पटना की तरह विकसित किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री ने सोनपुर में मरीन ड्राइव और इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है.
सरकार का उद्योग और शहरीकरण पर फोकस
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की इस घोषणा से क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदें जगी हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि सोनपुर के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. यहां पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. इस घोषणा से सोनपुर के लोगों में खुशी की लहर है. सोनपुर में हरिहरनाथ महादेव की पूजा के बाद सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की नयी सरकार अपना लक्ष्य तय कर लिया है. लॉ एंड ऑडर, सड़क और बिजली के बाद अब शहरीकरण, उद्योग और रोजगार को नया लक्ष्य बनाया है. पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसी को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा. पूर्ण रूप से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सुशासन है और आगे भी रहेगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बाबा हरिहरनाथ के आशीर्वाद से बिहार और तरक्की करें, इसकी कामना करने आया हूं.
पांच वर्षों में बदल जायेगा सोनपुर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एक प्रकार से सोनपुर को गोद ले लिया है. यहां मरीन ड्राइव बनाऊंगा. मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से कॉरिडोर बनाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सोनपुर को बहुत बड़ा शहर बनाने का काम करेगी. अगले 5 वर्षों में सोनपुर पूर्ण रूप से बदला हुआ दिखेगा. हम लोगों का प्रयास है यहां के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी भी लगातार लगे रहते हैं. वैशाली में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रयास हम लोगों ने शुरू कर दिया है. इसको भी जमीन पर उतारने का काम किया जाएगा. इसलिए सोनपुर अगले 5 वर्षों में पूर्ण रूप से विकसित भी दिखेगा और दुनिया की नजर में सोनपुर एक महत्वपूर्ण स्थान होगा. पत्रकार के द्वारा बिहार में कौन सा मॉडल लागू होने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन है और नीतीश मॉडल ही चलेगा. वैसे पत्रकार द्वारा बिहार में योगी मॉडल के सवाल पर सम्राट चौधरी कुछ नहीं बोले.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

