Bihar News: हाजीपुर के राजापाकड़ थाना इलाके के चौसीमा कल्याणपुर गांव में आइसक्रीम के रुपए को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस महुआ थाना एवं स्थानीय थाना की पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना में महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. यहां तक कि हमला करने वाले लोगों ने एक दरोगा का पिस्टल एवं राइफल भी छीन लिया. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के दबाव में लोगों ने पिस्टल और राइफल पुलिस के हवाले कर दिया. हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई.
हिरासत में लिए गए तीन
हादसे की सूचना पाकर आसपास के कई थाने के पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की खबर मिलते ही मामले को शांत करने के लिए वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार चौसिमा कल्याणपुर गांव स्थित फकीर टोला में शुक्रवार देर रात आइसक्रीम के पैसे को लेकर आइसक्रीम बेचने वाले एवं स्थानीय युवकों के साथ विवाद हुआ. इस घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गई.
आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद हमला
खबर मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस घटना की जानकारी पुलिस कर्मियों ने महुआ थाना एवं स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस बल एवं पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. आइसक्रीम के रुपए को लेकर विवाद कर रहे युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने लगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चार पुलिस कर्मी जख्मी
उसके बाद युवक को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसमें महुआ थाना अध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. सभी पुलिस कर्मियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 6 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

