Bihar News: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 के गोरौल इनायतनगर ओवरब्रिज पर रविवार को बुलेट बाइक के डिवाइडर से टकराने से उस पर सवार दारोगा की मौत हो गयी. हादसे के बाद बाइक में आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दारोगा को गोरौल पीएचसी ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत रवि कुमार (31 वर्ष) 2019 बैच के दारोगा थे और बेतिया भंगहा थाने में पदस्थापित थे. वे नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के योगीपुर मलवान गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद अशोक के पुत्र थे. बताया जाता है कि अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी. जानकारी के अनुसार, दारोगा रवि कुमार छुट्टी लेकर अपने घर गये थे. रविवार को छुट्टी खत्म होने के बाद वे ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बुलेट बाइक से बेतिया लौट रहे थे. इसी दौरान गोरौल इनायतनगर ओवरब्रिज पर किसी वाहन के चकमा देने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इसके बाद बाइक में आग लग गयी.
गोरौल इनायतनगर ओवरब्रिज पर हुआ हादसा
यह हादसा गोरौल इनायतनगर ओवरब्रिज पर हुआ है. हादसे के बाद वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गये. देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बाइक में लगी आग को बुझाया. इस दौरान काफी देर के लिए एनएच के पश्चिमी लेन पर जाम की स्थिति बनी रही. इधर, घायल दारोगा को पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दारोगा की मौत की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस तथा परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे व पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर चले गये. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
घटना-2: टायर फटने से ट्रक डिवाइडर से टकराई, चालक और खलासी की मौत
बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ-एनएच 20 स्थित कंचनपुर पुल के पास रविवार सुबह सरिया लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस भीषण दुर्घटना में चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवकी बिगहा निवासी 24 वर्षीय गौरव कुमार (चालक) और वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर निवासी 23 वर्षीय अखिलेश कुमार (खलासी) के रूप में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह झारखंड से सरिया लोड कर ट्रक बिहारशरीफ के सोहसराय आ रही थी. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-रांची पटना रोड पर कंचनपुर गांव के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदा सरिया चालक और खलासी पर गिर गया.
Also Read: Bihar News: पटना और बेगूसराय में दर्दनाक हाददा, गंगा नदी में डूबे तीन भाई समेत पांच युवक