Bihar News: गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट पर रिल्स बनाने के दौरान दो युवक गंगा में डूब गये. एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे छानबीन कर दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है. मृतक दोनों युवक की पहचान आमिर और हसनुल बन्ना के रूप में हुई है. दोनों सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज के रहने वाले थे. दोनों ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे. वहीं बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक घाट से पूरब रविवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन भाई गहरे पानी में डूब गये. इनमें दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है. गोताखोरों ने डूबे हुए दो बच्चों का शव बरामद कर लिया है, जबकि एक की तलाश देर रात तक जारी रही.
घटना के बाद गांव में पसरा मातम
बेगूसराय में हुई घटना के बाद परिवार समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के छितरौर निवासी सुधीर यादव के पुत्र सत्यम कुमार (13 वर्ष) व अविनाश कुमार (11 वर्ष) और सिंकेश यादव का इकलौता पुत्र दिलखुश कुमार (9 वर्ष) अपनी दादी व एक महिला के साथ गंगा स्नान करने आये थे. नहाने के दौरान जब एक बच्चा डूबने लगा, तो एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों महिलाओं समेत पांचों गहरे पानी में चले गये. पांचों को डूबता देखकर घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने काफी कोशिश के बाद दोनों महिलाओं को बचा लिया, लेकिन तीनों बच्चे डूब गये.
एक युवक की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ अतुल प्रसाद एवं थानाध्यक्ष रितेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों को भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों व गोताखोरों के प्रयास से दिलखुश कुमार और सत्यम कुमार का शव बरामद कर लिया गया. वहीं, अविनाश की तलाश जारी है. देर शाम तक मौके पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, और पुलिस के साथ ग्रामीण कैंप करते रहे.
पटना कलेक्ट्रेट घाट पर रिल्स बना रहे दो युवक गंगा में डूबे
चार दोस्त रविवार को दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट के आसपास कलेक्ट्रेट घाट पहुंचे थे. इनमें से आमिर और हसनुल बन्ना गंगा में नहा रहे थे, जबकि तीसरा दोस्त वीडियो बना रहा था और चौथा किनारे बैठा था. रील्स बनाने के दौरान आमिर और बन्ना गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. मौके पर मौजूद नाविक ने एक युवक को बांस फेंककर बचा लिया, लेकिन आमिर और बन्ना की डूबने से मौत हो गयी.
रमजान के मौके पर छाया मातम
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दोनों युवकों के परिजन मौके पर पहुंच गये. जैसे ही दोनों का शव बरामद परिवार दहाड़ मार-मार कर रोने लगी. करीब दो घंटे की छानबीन के बाद दोनों का शव बरामद हुआ. परिजनों ने लिखित में पोस्टमार्टम न कराने की गुजारिश की, जिसके बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया. मालूम हो कि 26 फरवरी को भी इसी घाट पर बड़ा हादसा हुआ था. उस दिन नौ युवक डूबने लगे थे, जिसमें चार को बचा लिया गया था, जबकि पांच की मौत हो गयी थी.
Also Read: Gaya : रीवर साइड रोड पर बालू लदे ट्रक ने दो दोस्तों को रौंदा, दोनों की हुई मौत