Bihar Crime News: हाजीपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला और नवीन सिनेमा रोड स्थित आवास पर भाजपा नेता के भाई और दवा कारोबारी राजीव कुमार (53) का शव खून से लथपथ हालत में मिला. मृतक का गला रेता हुआ था, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सदर SDPO-1 सुबोध कुमार ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.
हत्या या आत्महत्या? हर एंगल से जांच
SDPO सुबोध कुमार ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है. जिस तरह से गला रेता गया है, वह सामान्य नहीं है, इसलिए हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है. घटनास्थल को FSL की टीम ने प्रिजर्व कर लिया है और सबूत जुटाए जा रहे हैं.
हालांकि, परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राजीव कुमार काफी समय से डिप्रेशन में थे और कुछ दिन पहले उनका इलाज भी चल रहा था. परिजनों के अनुसार, पत्नी के स्कूल जाने के बाद उन्होंने कथित तौर पर खुद ही गर्दन रेतकर आत्महत्या कर ली.
भाजपा नेता का भाई था मृतक
मृतक के बड़े भाई अजित सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता और कॉलेज प्रोफेसर बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अवधेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
बेटे समेत परिजनों के बयान दर्ज
पुलिस ने मृतक के बेटे और अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.
SDPO ने बताया कि सुबह घर के एक सदस्य ने फोन कर सूचना दी थी कि दवा व्यवसायी ने गला रेतकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में इतनी दर्दनाक मौत हुई. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है.
Also Read: रेलवे का बड़ा ऐलान! भागलपुर से चलने वाली यह ट्रेन अगले तीन दिनों के लिए रद्द, जानिए वजह

