हाजीपुर. बिदुपुर थाना में तैनात एक दरोगा को महिला थाना की पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दरोगा का सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है. आरोपित दारोगा की पहचान जमुई जिला निवासी महेश प्रसाद सिंह के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है. राहुल कुमार का बेगूसराय जिले के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने उसे छोड़ कर अपने विभाग के ही एक एसआइ से छह माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर लिया था़ दोनों मार्च महीने में विधि-विधान से शादी करने वाले थे. दारोगा ने अपनी शादी का कार्ड भी छपवा लिया था. इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व प्रेमिका ने महिला थाने में दारोगा राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाना की पुलिस ने आरोपित दरोगा को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूर्व प्रेमिका ने पुलिस को दिये आवेदन में आरोप लगाया था कि राहुल ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है