19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद समर्थकों ने एनएच व चौक-चाैराहे को किया जाम

बुधवार को भारत बंद का जिले में व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. शहर की सड़कों पर सुबह इक्के-दुक्के वाहन चलते दिखे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सड़क पर सन्नाटा छा गया. शहर में इक्के-दुक्के ही दुकानें खुली थीं.

हाजीपुर. बुधवार को भारत बंद का जिले में व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. शहर की सड़कों पर सुबह इक्के-दुक्के वाहन चलते दिखे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सड़क पर सन्नाटा छा गया. शहर में इक्के-दुक्के ही दुकानें खुली थीं. अधिकतर दुकानें बंद थीं. इस बंद को विभिन्न बहुजन संगठन व राजनीतिक दलों का भी समर्थन प्राप्त था. बुधवार की सुबह से शहर के रामाशीष चौक, पासवान चौक, एकारा गुमटी, नाका नंबर तीन समेत कई जगहों पर बंद समर्थकों ने बांस-बल्ला लगाकर व टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इसकी वजह से एनएच और एसएच पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. बंद समर्थक सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. बंद के दौरान बंद समर्थक कई जगहों पर जबरन आवागमन बंद कराने दिखे. बंद की वजह से एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. बंद के दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को ही छूट दी गयी थी. बंद समर्थकों ने अलर्ट मोड में दिखा प्रशासन भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा. विभिन्न चौक-चौराहे व रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. डीएम यशपाल मीणा, एसपी हर किशोर राय, एसडीओ रामबाबू बैठा, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ लगातार भ्रमणशील दिखें. हाजीपुर स्टेशन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. पूरा स्टेशन परिसर में पुलिस छावनी में तब्दील दिख रहा था. डीएम-एसपी ने यहां काफी देर तक रुक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बंद के दौरान विभिन्न जगहों पर पुलिस बंद समर्थकों को समझाती हुई दिखी. विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन बंद के दौरान भीम आर्मी के साथ-साथ कई बहुजन संगठन व राजनीतिक दल के कार्यकर्तओं ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की. शहर में मार्च निकाल कर लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की. बंद के दौरान दलित सेना, रालोजपा, जनशक्ति जनता दल, राष्ट्रीय अपना दल, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ समेत कई संगठनों के नेता व कार्यकर्ता के अलावा बड़ी संख्या में बहुजन समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान बंद समर्थकों ने कहा कि आरक्षण से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रश्नपत्र लेकर जा रहे मजिस्ट्रेट व पुलिस का रास्ता रोका बंद समर्थकाें ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों का भी रास्ता रोक लिया. बाद में उन्हें दूसरे रास्ते से जाना पड़ा. बताया जाता है कि हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर गंगाब्रिज थाने के सहदुल्लापुर के निकट सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लेकर जा रही पदाधिकारियों की गाड़ी को बंद समर्थकों ने रोक लिया. इस गाड़ी पर मजिस्ट्रेट के रूप में डिप्यूट डीएसओ अनु कुमारी के साथ साइबर थानाध्यक्ष सवार थी. उन्हें दो परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र लेकर जाना था. अधिकारियों के समझाने पर भी बंद समर्थकों ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद वे दूसरे रास्ते से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. राहगीरों व परीक्षार्थियों को हुई परेशानी बंद के दौरान आवागमन ठप हो जाने की वजह से राहगीरों के साथ-साथ सिपाही भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. बाइक सवार किसी तरह गली-मुहल्ले के रास्ते से होकर आते-जाते दिखे, लेकिन ज्यादातर यात्री व परीक्षार्थियों को ही पैदल ही अपनी यात्रा तय करनी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी वैसे यात्रियों को हुई जिन्हें ट्रेन पकड़नी थी या फिर कार्यालय जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें