हाजीपुर. जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं और सहायिकाओं द्वारा स्वीप (एसवीइइपी) गतिविधियों के तहत विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों में मतदान शपथ ग्रहण, रंगोली निर्माण, पेंटिंग, स्लोगन लेखन, जागरूकता रैली सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया. इनका उद्देश्य मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक और जागरूक होकर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी गयी कि वे किसी भी प्रकार के लोभ या दबाव के बिना स्वतंत्र रूप से मतदान करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को बताया गया कि एक-एक वोट का महत्व बहुत बड़ा होता है, और कई बार एक वोट से ही परिणाम तय हो जाते हैं. डीएम ने निर्देश दिया है कि स्वीप अभियान को और तेज किया जाए तथा हर नागरिक तक मतदान के महत्व का संदेश पहुंचे. उन्होंने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भागीदारीपूर्ण मतदान को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

