बिदुपुर. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय चकसिंकदर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव विकसित भारत के तहत जिला स्तर पर साइंस मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के संचालक बीटेक विद्यार्थी अनिकेत कुमार गौतम एवं प्राचार्य अनंत कुमार तथा उपस्थित अन्य फैकेल्टीज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप-प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्य अनंत कुमार ने बताया कि यह मेला जिले के युवाओं तथा छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करता है, जिसके माध्यम से युवा अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन टीम के रूप में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी पर आधारित रोजमर्रा की जिंदगी के जटिल समस्याओं को आसान तरीके से निदान करने के सफल प्रयास का प्रदर्शन करते है. जिला स्तर पर आयोजित यह मंच विजेताओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है. जिला स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान पाने वाले टीम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. जिला स्तरीय, राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समन्वयक प्रो निशांत नीलय ने कहा कि विज्ञान मेला केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, यह मानवीय जिज्ञासा का उत्सव है. विज्ञान प्रदर्शनी में रवि राज, अभिजीत, श्रेया, अनीशा तथा ऋतु के द्वारा फुट ऑपरेटेड वॉटर टैप डिवाइस का प्रदर्शन किया. पुष्पांशु, पुरुषोत्तम, तितली रानी तथा विष्णु के द्वारा स्मार्ट होम ऑटोमेशन को प्रदर्शित किया. जो पूरी तरह से सॉफ्टवेयर तथा ऐप पर आधारित रहा. आदित्य रंजन, प्रांजल राज सिंह, कुमार विक्रम तथा मोहित सिंह के द्वारा स्मार्ट एग्रीकल्चर मॉनिटरिंग सिस्टम को प्रदर्शित किया. जो पूरी तरह से वैज्ञानिक विधि तथा नवीन शोध पर आधारित रही. अंकित शर्मा, सुमित राज, पीयूष कुमार तथा शुभम दीक्षित के द्वारा एक्सीडेंटल अलर्ट सिस्टम यंत्र को प्रदर्शित किया. प्रकाश के द्वारा सोलर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया, जो पूरी तरह से वैज्ञानिक रही. दयानंद, अंशु माला, आकाश मिश्रा, आयुषदीप तथा अमन कुमार के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित लोक कथा उपकरण का प्रदर्शन किया, जो 45 भाषाओं में काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर है. रोशन कुमार, राहुल, मोनू कुमार, आइजा शरफराज तथा विशाल कुमार के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ड्राइवैन चैट बोट को प्रदर्शित किया. आयुष राज, शिवम गुप्ता तथा आरोह मिश्रा के द्वारा ट्रांसफार्मर हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम का प्रदर्शन किया, जो की एक ट्रांसफार्मर प्रोटेक्टर मशीन है. प्राचार्य के नेतृत्व में निर्णायक मंडल के दल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑन लोक कथा उपकरण को प्रथम स्थान, फुट ऑपरेटेड वॉटर टैप को द्वितीय तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवैन चैट बोट को तृतीय स्थान दिया सभी विजेताओं को पुरस्कार तथा मेडल से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

