30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय महनार महोत्सव का आगाज आज से, कला संस्कृति मंत्री करेंगे उद्घाटन

महनार में आठ और नौ मार्च को आयोजित होने वाले महनार महोत्सव का उद्घाटन आज शाम चार बजे सूबे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद करेंगे.

महनार.

महनार में आठ और नौ मार्च को आयोजित होने वाले महनार महोत्सव का उद्घाटन आज शाम चार बजे सूबे कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद करेंगे. यह जानकारी महनार महोत्सव के संयोजक सह एसडीओ नीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महनार बालक के मैदान में शुरू होने वाले दो दिवसीय महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मंत्री मोतीलाल प्रसाद महनार के अंबेडकर चौक स्थित आम्रपाली की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य मंच पर दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राज्य के ऊर्जा मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे. इनके अलावा राज्य स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के राज्य उपाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, वैशाली सांसद वीणा देवी, महनार विधायक बिना सिंह, लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य भूषण कुमार, पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह, पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद, राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी, पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन, महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन, बिहार विधान परिषद सदस्य बंशीधर ब्रजवासी और संजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम तथा नगर परिषद महनार के सभापति रमेश कुमार राय अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.

पहले दिन लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति : एसडीओ ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन, आठ मार्च को लोक गायिका प्रिया मलिक, रियलिटी शो सिंगर भवानी पांडेय और छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी. इनके अलावा अन्य कलाकार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. महोत्सव के दूसरे दिन रविवार की दोपहर 2 बजे तक सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के चयनित बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम होंगे. संध्याकालीन कार्यक्रम में होली नृत्य की प्रस्तुति होगी, जिसमें माही जैन और अल्ताफ राजा जैसे कलाकार अपने कार्यक्रम देंगे. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ दो दिवसीय महनार महोत्सव का समापन होगा.लगाये जायेंगे कई विभागों के स्टॉल : एसडीओ ने बताया कि महनार महोत्सव में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा महनार महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. महोत्सव स्थल के निकट कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और जीविका सहित कई विभागों की ओर से प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाये जायेंगे.

एसडीओ ने बताया कि महनार महोत्सव में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. महोत्सव को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा महनार महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. महोत्सव स्थल के निकट कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और जीविका सहित कई विभागों की ओर से प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें