31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा व मुख्यमंत्री मात्स्यिकी योजना से लाभ के लिए आवेदन शुरू

मछली पालन करने या इससे जुड़े अन्य व्यवसाय करने के लिए इच्छुक बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है

हाजीपुर. मछली पालन करने या इससे जुड़े अन्य व्यवसाय करने के लिए इच्छुक बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इस योजना के लाभ के लिए इच्छुक व्यक्ति आवश्यक कागजात के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मुख्यमंत्री मात्स्यिकी योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इस योजना में चयनित अभ्यर्थियों को मछली पालन करने तथा इससे जुड़े अन्य व्यवसाय के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जाता है.

सरकार देती है अनुदान

जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि विभाग में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत नया तालाब, रियरिंग तालाब, बायोफ्लॉक तालाब, बायोफ्लॉक टैंक, आरएएस, फिश फीड मील, आइस बॉक्स के साथ साइकिल, बाइक तथा तीन पहिया वाहन योजना, फिश कियोस्क, जिंदा मछली विक्रय केंद्र आदि योजनाएं संचालित हो रही है. वहीं, मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी योजना के तहत उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन, ट्यूबवेल तथा पंप सेट अधिष्ठापन व यांत्रिक एरेटर की सुविधा दी जा रही है़

इसके अलावा कार्प हैचरी इनपुट सहायता योजना, तालाब मात्स्यिकी विशेष सहायता योजना, मत्स्य प्रजाति विविधिकरण योजना (इसके अंतर्गत कैट फिश व माइनर कार्प पालन किया जाता है), मुख्यमंत्री मछुआरा कल्याण योजना, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना (इसके अंतर्गत तालाब निर्माण के लिए सहायता दी जाती है), प्रशिक्षण योजना, एक दिवसीय भ्रमण दर्शन योजना व राहत सह बचत योजना चल रही है. इस व्यवसाय से जुड़े लोग अथवा जुड़ने वाले लोग अपनी सुविधानुसार योजनाओं का चयन कर आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से अनुदान दिया जायेगा, जिससे अभ्यर्थी अपना स्वरोजगार शुरू कर अच्छी आमदनी कर सकते है.

आवेदन के लिए आवश्यक कागजात

एलपीसी

बैंक पासबुक

भूमि की रसीद

जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणी के लिए)

चौहद्दी के साथ स्थल का नक्शा

आधार कार्ड

प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

आय प्रमाणपत्र

फोटो

शपथपत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel