हाजीपुर. भाकपा माले ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16, 17, 35, 43 और 45 के बाढ़पीड़ितों को अभी तक किसी प्रकार की सहायता नहीं देने का जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है. पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य रामबाबू भगत, मजिंदर साह एवं राम पारस भारती ने बताया कि इन वार्डों के बाढ़पीड़ितों को बाढ राहत अनुदान की राशि, बटाईदार सहित सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा, जिनका घर गिर गया है, उन्हें पक्का मकान देने समेत किसी तरह की सहायता नहीं मिली है. महात्मा गांधी सेतु के पुराने टोल प्लाजा के निकट सामुदायिक किचन चला था, लेकिन अन्य कहीं सामुदायिक किचन भी नहीं चला है. नेताओं ने कहा कि राघोपुर प्रखंड की तेरसिया पंचायत के लोगों ने गत 20 अगस्त को बाढ़ राहत की मांग को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान डीएम को सौंपे गये ज्ञापन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बाढपीड़ित फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

