hajipur news. पटना में छात्रा से दुष्कर्म व मौत के विरोध में एआइएसएफ ने निकाला मार्च

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा मुर्दाबाद के नारे भी लगाये
महुआ. राजधानी पटना के एक हॉस्टल में छात्रा से हुए दुष्कर्म व मौत को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जानकारी के अनुसार सोमवार को संगठन से जुड़े दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मार्च निकालकर बाजार भ्रमण करने के बाद गांधी चौक पहुंचे, जहां सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में लगातार छात्र-छात्राओं के सुरक्षा और सम्मान पर हमले हो रहे हैं. छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को पटना पुलिस अपराधियों के गठजोड़ से दबाने का प्रयास कर रही है. छात्र नेता ने संगठन के माध्यम से राज्य सरकार से अविलंब आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. इस मौके पर आदर्श, रंजन, चंदन यादव, कृष कुमार, लाडली परवीन, गजला प्रवीण, सोनम कुमारी, अमृता कुमारी, विश्वजीत कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




