सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की चकजमाल पंचायत के शेखोपुर वार्ड नंबर 1 में शनिवार की सुबह तार के पेड़ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहदेई पंचायत के सरायधनेश वार्ड नंबर 3 के निवासी स्वर्गीय पलटन चौधरी के 59 वर्षीय पुत्र रामचंद्र चौधरी के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. परिजन इलाज के लिए उसे ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि रामचंद्र चौधरी तार के पेड़ पर पत्ता और डंठल काटने के लिए चढ़ा था. वह करीब 15 फीट ऊपर चढ़ चुका था, तभी संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़ा. गिरने के दौरान उनका दाहिना पैर टूट गया और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर सहदेई थाना के पदाधिकारी दीपक कुमार और शंभुनाथ चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया बताया जाता है कि रामचंद्र चौधरी तार और खजूर के पेड़ों पर चढ़कर पत्ता व डंठल काटता था और उससे जो आमदनी होती थी, उसी से अपना गुजारा करता था. उसके दो पुत्र, राजकुमार चौधरी और रोहित चौधरी, भी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना के बाद मृतक की पत्नी राजमुनी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी मौत पर विधायक प्रतिमा कुमारी, मुखिया मनिषा कुमारी, समाजसेवी प्रदीप राय, वाई संघ के प्रखंड कोषाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, पासी वंश समाज के प्रदेश मंत्री महेश चौधरी, लोजपा (रा) के प्रखंड अध्यक्ष विट्टु चौधरी, संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, जिला प्रधान महासचिव मुकेश पासवान, जिला महासचिव अजय पासवान समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

