महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के जवाहर चौक पर पारिवारिक विवाद में रिश्तेदार ने एक व्यक्ति को पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र में चकसाहो निवासी मो मंजूर की पुत्री शमीमा खातून महुआ अंचल कार्यालय में सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर कार्यरत है तथा जवाहर चौक पर मो सगीर के मकान में किराये पर रहती है. रविवार को शमीमा से मिलने उसके पिता, चाचा और भाई आया था. जहां किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के दौरान शमीमा के ससुर मो उस्मान ने उसके चाचा मो मुस्ताक पर जानलेवा हमला करते हुए पेट में चाकू मार दिया. इसके साथ ही पिता, भाई और शमीमा पर भी जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान सभी किसी तरह जान बचाकर भागे और थाना पर पहुंच कर घटना की जानकारी दी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

