ePaper

hajipur news. 11280 में से 8304 अभ्यर्थी ही देने पहुंचे एसआइ की प्रारंभिक परीक्षा

18 Jan, 2026 10:47 pm
विज्ञापन
hajipur news. 11280 में से 8304 अभ्यर्थी ही देने पहुंचे एसआइ की प्रारंभिक परीक्षा

जिले के 16 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई दारोगा भर्ती परीक्षा

विज्ञापन

हाजीपुर. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) पद का प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा जिले के परीक्षा केन्द्रों पर हुई. यह परीक्षा जिला प्रशासन की सघन निगरानी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी प्रशासनिक समन्वय के बीच शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार-मुक्त संपन्न कराया गया. पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) पद का प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया गया. परीक्षा के सुचारू, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं. परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 11280 थी, लेकिन परीक्षा में 8304 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. वही परीक्षा में 2976 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

डीएम-एसपी ने केंद्रों का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने जीए इंटर स्कूल सहित जिले के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर जांच व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, जैमर की व्यवस्था, वीक्षक दल की तैनाती तथा समग्र सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया.

परीक्षा के दौरान तीन-स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था लागू की गई थी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति की गई थी. इसके अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल द्वारा निरंतर भ्रमणशील निरीक्षण कर परीक्षा की सतत निगरानी सुनिश्चित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें