महुआ. थाना परिसर में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसको लेकर थाना परिसर में भीड़ जुटी रहती है. डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार सभी लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाना है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह पहल की गयी है. थाना क्षेत्र के हथियार मालिकों ने अपने अपने हथियार का भौतिक सत्यापन करा रहे हैं. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम तक कुल 67 हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. बचे हुए शस्त्र के लाइसेंसघारकों से जल्द सत्यापन कराने की अपील की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

