15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. चार लाख 23 हजार पेंशनधारियों के खाते में भेजा गया 46 करोड़ 56 लाख रुपये

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने की, कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री ने संबोधित किया, उनके संबोधन को लाभुकों ने भी सुना व देखा

हाजीपुर. रविवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत चार लाख 23 हजार 295 पेंशनधारियों के खाते में जुलाई की पेंशन राशि 46 करोड़ 56 लाख 24 हजार 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह ने की़ कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में मुख्यमंत्री ने संबोधित किया. उनके संबोधन को लाभुकों ने भी सुना व देखा.

न्याय के साथ विकास पर आधारित है सरकार की नीति

मौके पर समाहरणालय स्थित जिला परिषद सभागार में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में डीएम ने कहा कि बिहार सरकार की नीति ”न्याय के साथ विकास” पर आधारित है. इसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को जून से 400 रुपये से बढ़ाकर 11 सौ रुपये प्रतिमाह कर दिया है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अन्तर्गत एक लाख 63 हजार 548 लाभार्थियों को 17 करोड़ 99 लाख दो हजार 800 रुपये, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 26 हजार 556 लाभाथियों को दो करोड़ 92 लाख ग्यारह हजार छह सौ रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 24 हजार 178 लाभार्थियों को दो करोड़ 65 लाख 95 हजार 800 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत दो हजार 972 लाभार्थियों को 32 लाख 69 हजार 200 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 27 हजार 144 लाभार्थियों को दो करोड़ 98 लाख 58 हजार 400 रुपये एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत एक लाख 78 हजार 897 लाभार्थियों को 19 करोड़ 67 लाख 86 हजार 700 रुपये डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया.

जिले के 4532 स्थलों, जिनमें सभी प्रखंड मुख्यालय, पंचायत मुख्यालय, बुनियाद केन्द्र, चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रो, जीविका समूह, नगर निकाय के सभी वार्डों आदि पर दो लाख 10 हजार 808 पेंशनधारियों से मुख्यमंत्री ने इस दौरान वर्चुअल संवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel