ePaper

मारपीट व गोलीबारी मामले में चार बदमाशों को भेजा गया जेल

21 Jan, 2026 11:01 pm
विज्ञापन
मारपीट व गोलीबारी मामले में चार बदमाशों को भेजा गया जेल

नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार का मामला, छानबीन के दौरान घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किये गये

विज्ञापन

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार में मंगलवार की रात अवैध मादक पदार्थ बेचने का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी मामले में दोनों पक्षों की ओर से नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही जांच पड़ताल के दौरान तीन खोखा भी बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों में मनोज कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार और सुरेश कुमार सभी लोग हेला बाजार के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

पथराव और फायरिंग के इस दौरान दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसडीपीओ सदर-वन सुबोध कुमार और थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

दोनों पक्षों ने करायी प्राथमिकी

विकास कुमार ने आवेदन में आरोप लगाया कि रात को दवा लेने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान मिथुन राय उर्फ मनोज राय गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने साथियों के साथ उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के मनोज कुमार ने आवेदन में आरोप लगाया कि सूचना मिला था कि अमरूद के बागीचे में विकास कुमार राहुल कुमार व सुरेश पासवान कोटा एवं स्मैक पी रहे हैं. भाई के साथ वहां पहुंच कर जब मना किया तो सभी ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी.

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के दौरान घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किये गये. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों से चार लोगो की गिरफ्तारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Shashi Kant Kumar

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें