हाजीपुर. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच जिला प्रशासन कई विभागों के माध्यम से राहत कार्य चला जा रहा है. नावों के परिचालन के साथ ही जिले के सभी प्रभावित स्थानों पर 23 सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की दो-दो टीमें राघोपुर, हाजीपुर, लालगंज एवं महनार में तैनात की गई हैं. विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा कैंप लगाए गए हैं, जहां निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है. इस दौरान जिला पशुपालन विभाग द्वारा राघोपुर, सहदेई बुजुर्ग, देसरी, हाजीपुर, बिदुपुर एवं महनार प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में छह शिविर चलाये जा रहे हैं. इनमें 2130 मवेशियों का इलाज किया गया एवं सभी प्रभावित प्रखण्ड में दवा की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करायी गयी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा राघोपुर, बिदुपुर, महनार, सहदेई बुजुर्ग एवं देसरी में कुल 13 मेडिकल कैम्प चलाया जा रहा है. शनिवार को इस शिविर में कुल 540 मरीजों की संख्या की जांच की गई. इनके बीच 346 हैलोजन व 792 ओआरएस के साथ ही 46 किलो ब्लीचिंग पाउडर वितरित किया गया.
पानी रोकने के लिए किया गया संघर्षात्मक काम
बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल द्वारा महनार के हसनपुर से देसरी प्रखंड के आजमपुर गांव तक गंगा नदी के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण पानी को घनी आबादी वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने हेतु बाढ़ संघर्षात्मक कार्य किया गया है. विभाग द्वारा बताया गया कि नदी का जलस्तर घट रहा है. स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है एवं गंडक नदी का जलस्तर घट रहा है. स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है. इस दौरान एसडीआरएफ द्वारा राघोपुर प्रखंड में 2 बोट, महनार में 2 बोट, हाजीपुर क्लब घाट पर 2 बोट एवं लालगंज में 2 बोट बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है. प्रभावित पंचायतों में कुल 23 सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. जिसमें राघोपुर, हाजीपुर, बिदुपुर, महनार, सहदेई बुजुर्ग एवं देसरी में इन सामुदायिक किचन का संचालन हो रहा है.राघोपुर में 136 नावों का परिचालन
जिले में सबसे ज्यादा राघोपुर में 20 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जहां 130 निजी नाव एवं छह सरकारी नावों का परिचालन किया जा रहा है. इसी तरह हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 08 वार्ड प्रभावित हैं, जहां नौ निजी नावों का परिचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही बिदुपुर में 05 प्रभावित पंचायत हैं, जहां 07 निजी नावों का परिचालन किया जा रहा है. इसी तरह महनार में 02 एवं महनार नगर पंचायत के 02 वार्ड प्रभावित हैं. जहां 04 निजी नावों का परिचालन किया जा रहा है. सहदेई प्रखंड का एक पंचायत बाढ़ प्रभावित है, जहां 06 निजी नावों का परिचालन किया जा रहा है. इसी तरह देसरी प्रखंड में आंशिक रूप से 01 पंचायत प्रभावित है, जहां 02 नावों का परिचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

