हाजीपुर. कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के कल्याण के समर्थक चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती के अवसर पर किसान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान अनिल कुमार सिंह, डीएओ डॉ विकास कुमार, पशु चिकित्सक डॉ शोभा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का उद्देश्य नवीन कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देकर किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा देना है. इस मौके पर जिले के 17 प्रगतिशील किसानों को नर्सरी विकास, जैविक खेती, जलवायु अनुकूल कृषि, सब्जी उत्पादन और अन्य संबंधित कृषि गतिविधियों सहित विभिन्न कृषि क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय उपलब्धियों और निरंतर सुधार के लिए सम्मानित किया गया. उनके प्रयासों और सफलता की कहानियों को क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक मॉडल के रूप में उजागर किया गया. मौके पर प्रधान अनिल कुमार सिंह, डीएओ डॉ विकास कुमार एवं पशु चिकित्सक डॉ शोभा कुमारी ने वित्तीय सहायता, प्रौद्योगिकी अपनाने, क्षमता निर्माण के अवसरों पर जोर देकर, बीबी रामजी विधेयक पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने किसानों को कृषि के प्रति प्रतिबद्ध रहने, आधुनिक और टिकाऊ तरीकों को अपनाने और विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया. समारोह के दौरान जिले के दो प्रगतिशील किसान केला रेशा से हस्तकला में नीलम देवी, केला एवं श्री अन्न के प्रसंस्करण के लिए आभा कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटोस देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण कुमारी नम्रता ने किया. वैज्ञानिक गृह विज्ञान डॉ कविता वर्मा ने कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में इशिता सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, रवि कुमार, रमाकांत, सोनू कुमार, मोहित कुमार एवं दीपक ने सक्रिय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

